UP Weather Forecast: यूपी में अभी पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
UP Weather Forecast: यूपी और उससे सटे राज्य में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहेगा. अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
UP Weather Forecast: जनवरी का महीना खत्म होने को है और पूरे उत्तर प्रेदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गलन ने परेशान कर रखा है. लगातार बढ़ रही सर्दी ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. उत्तर प्रदेश में बढ़ती शीतलहरी ने लोगो को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है और गलन ने सूबे का सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. बहुत दिनों से चल रही सर्द हवाओं ने लोगो को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक, यूपी और उससे सटे राज्य में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहेगा.
At 0530 hrs IST of Today, very dense fog is reported at isolated pockets over Uttarakhand (Deharadun 25m), northwest Uttar Pradesh (Bareilly 00m) and northeast Uttar Pradesh (Gorakhpur 25m) and dense fog over Punjab (Amritsar 50 m) and East Bihar (Purnea 50m).@ndmaindia @moesgoi
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 30, 2022
IMD ने बताया कि ठिठुरन वाली सर्दी का सबसे बड़ा कारण पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी है. विभाग ने कहा कि अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. इतना ही नहीं पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय लोगों को घने कोहरे का भी सामना करना पड़ सकता है. वहीं आने वाली ठंड को देखते हुए यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान के अनुसार कई जिलों में तापमान 3 डिग्री तक जा सकता है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 2 फरवरी तक यूपी समेत दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना नहीं है.
Also Read: Bareilly News: बरेली के निजी मेडिकल कॉलेज में बेड पर पड़ा मिला डॉक्टर का शव, हॉस्टल में हड़कंप
ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा भी छाया रहेगा और अगले कुछ दिनों में तापमान धीरे-धीरे सामान्य होगा. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ और पश्चिमी भाग जैसे जिलों में कोहरे (Fog) और शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी रहेगा. IMD ने चेतावनी जाारी करते हुए बताया कि पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक कड़ाके की शीतलहर जारी रहेगी. पिछले कुछ दिनों से इन जगहों पर कड़ाके की ठंड जारी है. दिन में हल्की धूप जरूर हो रही है लेकिन हवा में नमी अधिक होने की वजह से उसका कोई असर नहीं है.