UP Weather Forecast : अगले 24 घंटे में यूपी में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.
UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में कहीं सामान्य तो कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुजफ्फरनगर, खतौली, बागपत, खेकड़ा, बड़ौत, अनूपशहर, अतरौली, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिल्लारी, चंदौसी, बहजोई, रुड़की, बिजनौर, नजीबाबाद और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जालौन और औरैया जिले का हवाई सर्वक्षण करेंगे.
Chief Minister Yogi Adityanath will conduct an aerial survey of flood affected areas of Auraiya and Etawah today. He will also review relief and rescue operations with concerned officers.
(file photo) pic.twitter.com/QC5oHZT62e
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 9, 2021
बता दें कि यूपी में इस समय कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. करेली और जेके नगर में लोगों के घर पानी में डूब गए हैं.
Many people have shifted out. Water level is continuously increasing, says Mushtaq, a resident of JK Nagar pic.twitter.com/5v48dVMzfS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 9, 2021
वहीं, गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से एक स्कूल पानी में डूब गया. ग्राम प्रधान के मुताबिक, नदी का जलस्तर बढ़ने से 80 घर कट गए हैं.
उत्तर प्रदेश: गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से एक स्कूल पानी में डूब गया।
गांव के प्रधान ने बताया, "मेरे पीछे जो पेड़ पानी में डूबा हुआ दिख रहा है, उसके साथ एक स्कूल था जो नदी में डूब गया है। नदी में जलस्तर बढ़ने से इलाके में 80 घर कट गए हैं।" pic.twitter.com/4KxTr9h5CC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2021
Also Read: वेलनेस सेंटर के नाम पर करोड़ों की ठगी, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर यूपी पुलिस का कसा शिकंजा
बता दें, यूपी में रविवार को सबसे अधिक 6 सेंटीमीटर बारिश ललितपुर जिले के मऊरानी में दर्ज की गई. इसके अलावा लखीमपुर खीरी के निघासन और महाराजगंज के त्रिमोहिनीघाट में 5-5, मथुरा के मांट, मेरठ, वृंदावन में 4-4, बस्ती के हरय्या, बलिया, अम्बेडकरनगर के टाण्डा, कासगंज, संभल के चंदौसी में 3-3 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई.
Posted by : Achyut Kumar