UP Weather Forecast: यूपी में 25 अगस्त तक होगी भारी बारिश, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
UP Weather Forecast: यूपी में 25 अगस्त तक भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है
UP Weather Forecast: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वी यूपी में 25 अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिसे देखते हुए विभाग ने लोगों से बारिश में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.
भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में 23 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक तेज बारिश के साथ वज्रपात होने के आसार हैं. रविवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में जमकर बारिश हुई है. इस दौरान बागपत के बड़ौत (बागपत) में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.
बागपत के अलावा संभल, प्रयागराज , सुल्तानपुर, देवरिया, मिर्जापुर, अमेठी, जालौन, ललितपुर, सहारनपुर और बिजनौर में भी भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, मेरठ और कानपुर में 25 अगस्त तक बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. प्रयागराज में भी 25 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिन में एक या दो बार बौछार के साथ बारिश हो सकती है.
Also Read: Weather Updates LIVE : यूपी-बिहार-झारखंड सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, दिल्ली में बढ़ेगी उमस
मौसम विभाग ने गोरखपुर में 26 अगस्त तक तेज बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. साथ ही वहां के लोगों से बारिश के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. विभाग के मुताबिक, वाराणसी में भी दिन में एक या दो बार बूंदाबांदी के साथ बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.
Posted by : Achyut Kumar