Loading election data...

UP Weather Update: यूपी में हल्की बारिश तो कहीं उमस से होगी लोगों को परेशानी, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही आसमान में धूप खिल रही है, हालांकि, कहीं कही बादल जरूर नजर आ रहे हैं. हवा चलने के कारण गर्मी का असर थोड़ा कम है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आज बारिश के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2022 9:34 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अब थमता नजर आने लगा है. मानसून कमजोर होने के वजह बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही आसमान में धूप खिल रही है, हालांकि, कहीं कही बादल जरूर नजर आ रहे हैं. हवा चलने के कारण गर्मी का असर थोड़ा कम है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आज बारिश के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन से अब तक की स्थिति की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में 40 फीसदी ही बारिश दर्ज की गई है. राज्य में जुलाई तक निर्धारित बारिश के लक्ष्य से कम बारिश के कारण किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों धान की रोपाई के बाद फसल को पानी की जरूरत है. ऐसे में कम बारिश का होना किसानों के लिए चिंता का एक गंभीर विषय है. हालांकि, किसानों को अभी भी अच्छी बारिश के उम्मीद है.

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर में रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण अलग-अलग इलकों में भूस्खलन या सड़क का हिस्सा बहने की खबरें सामने आई हैं.

Next Article

Exit mobile version