Lucknow News: गुरुवार को मौसम का मिजाज अचानक ही बदल गया. दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ होने के बाद शाम ढलते ही बारिश की बूंदों ने ठिठुरन बढ़ा दी. वहीं, यूपी के सीतापुर के करीब सिधौली क्षेत्र में ओले पड़ने के कारण विदाई की ओर बढ़ रही ठंड ने वापसी सी कर ली है.
बता दें कि यूपी में मौसम का मिजाज गुरुवार की शाम को अचानक ही बदल गया. सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. दोपहर में कड़ी सुहानी धूप खिली और शाम ढलते ही बारिश शुरू हो गई. इस कारण बच्चों, बुजुर्गों को काफी दिक्कत हुई. हर घंटे बदलते पारे ने सभी को छकाया. पश्चिमी विक्षोभ के चलते अचानक ही मौसम का कहर भारी पड़ने लगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है. कहीं हल्की और तेज बारिश के साथ ही तेज बर्फीली हवा के चलने की भी आशंका जाहिर की गई है.
मौसम विभाग ने एक रेड अलर्ट जारी करके तेज बर्फीली हवा चलने की आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस तेज हवा के झोंके का असर कन्नौज, औरैया, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, जालौन और हमीरपुर जनपद में रहेगा. इन क्षेत्रों के लोगों को कच्ची जगह पर न रहने की सलाह दी गई है. वहीं, इस बेमौसम की बारिश के चलते राह चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खासकर, ऑफिस से घर जाने वालों को पीक टाइम में बारिश होने के चलते परेशानी झेलनी पड़ी.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक ऐसे ही बादल छाए रहने की आशंका है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है. डॉक्टर्स की भी यही सलाह है कि पल-पल बदलते मौसम के मिजाज में लोगों के बीमार पड़ने के आसार रहते हैं. ऐसे माहौल में जरूरत पड़ने पर ही लोगों को घर से बाहर निकलना चाहिए.