UP Weather Update: यूपी में बारिश के लिए अभी और कितना करना होगा इंतजार, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
UP Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार,18 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है, जोकि 23 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, प्रदेश में...
UP Weather Update: देश में मानसून दस्तक दे चुका है, अलग-अलग राज्यों से बारिश की लगातार खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन यूपी वालों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है. जुलाई का आधा महीना लगभग बीत चुका है, लेकिन चिलचिलाती धूप से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. वहीं धान की रोपाई के बाद किसान भी आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार,18 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है, जोकि 23 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 15 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, प्रदेश में मॉनसून की बारिश होने में अभी कुछ दिन का समय और लग सकता है. उन्होंने बताया कि सोनभद्र में मॉनसून की दस्तक के बाद से इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई, जिसके कारण मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ नहीं बढ़ पाया. यही कारण है कि पूर्वी यूपी के लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान के ऊपर बन रहे चक्रवात के कारण इस समय हवा का रुख गुजरात और महाराष्ट्र की ओर हो गया है, जोकि यूपी और दिल्ली की तरफ होना चाहिए था. यही कारण है कि यूपी में मॉनसून की बारिश का इंतजार लंबा होता जा रहा है. हालांकि प्रदेशवासियों को अच्छी बारिश के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पूरी संभावना है कि 18 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है, जोकि आम आदमी के साथ किसानों के लिए भी राहत भरी साबित होगी.
हालांकि, प्रदेश में बारिश के लिए लोग अपने-अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं, फिर चाहें उन्हें इसके लिए टोटकों का ही सहारा क्यों न लेना पड़ रहा हो. महराजगंज में बारिश न होने से किसानों के प्राण सूख रहे हैं. वहीं आम लोग भी भीषण गर्मी के कारण त्राहि त्राहि कर रहे हैं. पुरानी किवदंतियां है कि किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेकने से या उसे नहलाने से इंद्र भगवान खुश होते हैं और बारिश कराते है. ऐसे में नगर के पीपरदेउरा की महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को हाल ही में कीचड़ से नहला दिया. महिलाओं ने कहा कि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी.