Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तराखण्ड में हो रही बर्फबारी का प्रदेश के मौसम पर भी असर दिखायी देने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा.
राजधानी लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह मौसम सामान्य रहा. कुछ स्थानों पर कोहरा छाया रहा. हालांकि हवा की रफ्तार धीमी होने के कारण लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में मौसम में बहुत बड़ा फेरबदल होने की उम्मीद नहीं है. कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं मंगलवार के मुकाबले हवा की रफ्तार भी धीमी रहेगी. इस वजह से तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना कम है.
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं राजधानी में वायु प्रदुषण ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में है. मंगलवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में एक्यूआई 234 दर्ज किया गया है.
वाराणसी में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. जिले में मंगलवार को तेज हवाओं के कारण ठंड में इजाफा हुआ. यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि वाराणसी में वायु प्रदुषण ‘अच्छा’ की श्रेणी में है. जहां बीएचयू वाले इलाके में मंगलवार की सुबह एक्यूआई 93 दर्ज किया गया है.
प्रयागराज में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. जिले में आज हवा की रफ्तार काफी तेज रहने की संभावना है. प्रयागराज में वायु प्रदुषण सोमवार को ‘खराब’ की श्रेणी में है और यहां सुबह एक्यूआई139 दर्ज किया गया है.
दिल्ली एनसीआर के नोएडा की बात करें तो यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. नोएडा में मंगलवार को वायु प्रदुषण ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 116 में एक्यूआई 227 दर्ज किया गया है.
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, जो अब कमजोर होकर गहरे कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. अगले दो तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है.