UP Weather News: यूपी में मौसम मेहरबान, आज किन-किन इलाकों हो सकती है बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट

UP Weather News: मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार और शनिवार को यूपी के कई जिलों में बारिश होगी. इस दौरान यूपी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है. गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक महीने में 20 फीसदी भी बारिश नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2022 7:05 AM

UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद पिछले दो दिन से हो रही बारिश से राहत मिली है. सूखे और उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए गुरुवार का दिन सुकून लेकर आया. राजधानी लखनऊ में अचानक काले बादल छाए और तेज हवाओं के साथ राहत की बारिश शुरू हो गयी. बीते कई दिनों से तपती गर्मी से परेशान लोग झूम उठे. मौसम विभाग का दावा है कि अगले एक-दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 23 जुलाई तक उत्तर प्रदेश (UP Rain) के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain in UP) की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, बिजनौर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ समेत यूपी के कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है और यह सिलसिला अगले 23 जुलाई तक जारी रह सकता है.

Also Read: बरेली में सपा विधायक अतुल प्रधान ने यशवंत सिन्हा को वोट देने के मामले में शहजिल इस्लाम पर कही बड़ी बात…

मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार और शनिवार को यूपी के कई जिलों में बारिश होगी. इस दौरान यूपी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है. गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक महीने में 20 फीसदी भी बारिश नहीं हुई है. यही वजह है कि यूपी के किसान काफी परेशान हैं. खास तौर पर वो किसान जो धान की खेती करते हैं. धान को ज्यादा पानी की जरूरत होती है लेकिन बारिश ना होने से धान की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है. पूर्वांचल के इलाकों में 35 फीसदी से भी कम बारिश दर्ज की गई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश जुलाई के शुरूआत में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है. कल हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है.

Next Article

Exit mobile version