UP Monsoon: यूपी में भारी बारिश के लिए हो जाइए तैयार, अगले 48 घंटों में इन जिलों में मानसून होगा एक्टिव
UP Monsoon Update: एक तरफ जहां देश की कई हिस्सों में बारिश से बाढ़ के हालात बने गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में मानसून की बेरुखी सूखे के हालात पैदा कर रही है. जनता उमस और गरमी से बुरी तरह परेशान है.
UP Monsoon Update: एक तरफ जहां देश की कई हिस्सों में बारिश से बाढ़ के हालात बने गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में मानसून की बेरुखी सूखे के हालात पैदा कर रही है. जनता उमस और गरमी से बुरी तरह परेशान है. वहीं पूरे सूबे में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग का अलर्ट है कि, सुस्त पड़ा मॉनसून अगले 24 घंटे में एक्टिव होगा और पूरे यूपी में मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की है.
मौसम विभाग के 18 जुलाई और 19 जुलाई से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावनाएं जतायी गयी हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में आज सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और बहराइच में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, ट्रफ लाइन ने अपनी दिशा दक्षिण से बदलकर उत्तर की ओर की है, जिससे भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है.
गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक महीने में 20 फीसदी भी बारिश नहीं हुई है. यही वजह है कि यूपी के किसान काफी परेशान हैं. खास तौर पर वो किसान जो धान की खेती करते हैं. धान को ज्यादा पानी की जरूरत होती है लेकिन बारिश ना होने से धान की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है. पूर्वांचल के इलाकों में 35 फीसदी से भी कम बारिश दर्ज की गई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश जुलाई के शुरूआत में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है.यूपी के आसमान में काले बादलों के नदारद होने से सूरज के तेवर तल्ख हो रहे हैं. गर्मी जुलाई के पहले हफ्ते में तापमान सामान्य से अधिक रह रहा है.