UP Weather Update: कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत नहीं, मौसम विभाग ने की यह भविष्यवाणी
UP Weather Update: मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सिलसिला फिलहाल अभी कुछ दिन और जारी रहेगा.
UP Weather Update: यूपी समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड की चपेट में है. उत्तर प्रदेश पहाड़ों जैसी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में बढ़ती शीतलहरी ने लोगो को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है और गलन ने सूबे का सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. बहुत दिनों से चल रही सर्द हवाओं ने लोगो को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक, यूपी और उससे सटे राज्य में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तक कोल्ड-डे कंडीशन या शीत लहर जारी रहेगी. 30 जनवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है और तेज धूप निकल सकती है. हालांकि इस दौरान सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा. सुबह कोहरा और धुंध छाई रहेगी पर दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. फिलहाल यूपी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो गई है. ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा भी छाया रहेगा और अगले कुछ दिनों में तापमान धीरे-धीरे सामान्य होगा.
Also Read: रवि किशन की बेटी पीएम मोदी के सामने NCC की परेड में लेंगी हिस्सा, सांसद ने इस तरह किया खुशी का इजहार
जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह की शुरुआत से ही पहाड़ों पर हो रही अत्यधिक बर्फबारी है. इसका असर मैदानी भागों में भी दिखा. पिछले कुछ दिनों से यूपी कई जगहों पर कड़ाके की ठंड जारी है. दिन में हल्की धूप जरूर हो रही है लेकिन हवा में नमी अधिक होने की वजह से उसका कोई असर नहीं है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठिठुरन का सितम जारी है. इस सप्ताह अधिकतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के आस-पास रह सकता है. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ गयी है.