UP Weather Update: यूपी में भारी बारिश का कहर, प्रदेशभर में 31 की मौत, जानें आज के मौसम का हाल
UP Weather Update Live: उत्तर प्रदेश के अलग अलग इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते अलग-अलग हादसों में कुल 31 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन यानी 19 सितंबर तक बारिश के साथ आंधी तूफान का पूर्वानुमान जारी किया है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बीते तीन से लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश के चलते हुए हादसों में अब तक कुल 31 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में अगले दो दिन यानी 19 सितंबर तक बारिश के साथ आंधी तूफान का पूर्वानुमान जारी किया है.
निम्न दबाव क्षेत्र के कारण यूपी में बरस रहे हैं बादल
दरअसल, आज यानी शनिवार को भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के कारण, 17 सितंबर को राज्य के उत्तरी भागों और उत्तराखंड में बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होगी.
राज्य के अलग-अलग इलाकों में आज बारिश का अलर्ट
इस बीच, अगले पांच दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां कम रहने की संभावना है. आईएमडी ने शुक्रवार को अपने मौसम बुलेटिन में कहा, “कल यानी शनिवार को उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और पड़ोस में कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में स्थित है, जिसमें संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. इसके पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ छींटे और बिजली गिरने की संभावना जताई है.बुलेटिन में कहा गया है कि, ’16 सितंबर को हिमाचल प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग भारी गिरावट और गरज के साथ हल्की/ मध्यम वर्षा, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर, 2022 को होने की संभावना है. अलग-अलग भारी से बहुत भारी वर्षा की भी संभावना है.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ के अलावा प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर,बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, मैनपुरी, इटावा, झांसी और ललीतपुर में बारिश का जताए हैं.
सीएम योगी ने बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें. उन्होने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं.