लाइव अपडेट
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ के अलावा प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर,बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, मैनपुरी, इटावा, झांसी और ललीतपुर में बारिश का जताए हैं.
बारिश से बर्बाद फसलों का सर्वेक्षण करने के भी निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि, जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि, कतिपय जनपदों में इस बारिश से फसलों को भी नुक़सान पहुंच सकता है. अधिकारियों को इसका सर्वेक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें. उन्होने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में जाते हुए मानसून की बारिश ने तबाही मचा दी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन यानी 19 सितंबर तक बारिश के साथ आंधी तूफान का पूर्वानुमान जारी किया है.बंगाल की खाड़ी से आने वाले कम दबाव का क्षेत्र बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में एंट्री कर रहा है. ऐसे में राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.
लखनऊ में बारिश के कारण बाउंड्री वॉल गिरने से 9 लोगों की मौत
दरअसल, राजधानी लखनऊ में बीते तीन दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के एक बड़ा हादसा हो गया. यहां हजरतगंज के दिलकुशा गार्डन इलाके में बाउंड्री वॉल गिरने से लगभग 9 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल, मौके पर डीएम और सीएमओ मौजूद हैं. इस पूरी घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिवारीजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं.
उन्नाव में बारिश के कारण छत गिरने से तीन लोगों की मौत
राजधानी लखनऊ के अलावा उन्नाव से भी देर रात बारिश के कारण बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक कच्चे घर की छत गिरने तीन लोगों की मृत्यु हो गई और एक घायल है. मृतकों में 2 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं, जबकि एक महिला घायल हो गई है. इस घटना में 20 साल के एक किशोर, 4 साल और 6 साल के दो बच्चों की मौत हो गई है. घायल महिला मृतकों की मां है.