UP Weather Update: मौसम विभाग का यूपी में तीन सितंबर तक बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का वेदर अपडेट

UP Weather Update: मौसम विभाग ने यूपी समेत अन्य राज्यों में अगले 5 दिनों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन सितंबर तक गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2022 9:32 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन के बाद से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन अभी भी राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश का इंतजार है. इस बीच मौसम विभाग ने यूपी समेत अन्य राज्यों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन सितंबर तक गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

यूपी के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी आज नोएडा समेत यूपी के अलग-अलग इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं दूसरी ओर नोएडा से सटे गुरुग्राम और देश की राजधानी दिल्ली में भी इसी तरह के मौसम का अनुमान है.

यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक, उत्तर प्रदेश के नोएडा, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, जौनपुर, आजमगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली के अलग-अलग इलाकों में दो से तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

नदियों से सटे इलाकों में बाढ़ का कहर

इधर, पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश का असर यूपी में दिखने लगा है. राज्य में गंगा समेत अलग-अलग नदियों में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है. वाराणसी में गंगा नदी का उफान जारी है. गंगा नदी का जलस्तर हर घंटे बढ़ रहा है. काशीवासियों को मां गंगा अब डराने लगी हैं. वाराणसी में गंगा की उफनाई लहरें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश कर गईं. जलासेन पथ के रास्ते धाम में गंगा की लहरें घुसने के बाद पूरा रैंप पानी में डूब गया.

Next Article

Exit mobile version