UP Weather Updates Live: यूपी में जारी रहेगा रिमझिम बारिश का सिलसिला, जानें अपने जिले में मौसम का हाल

UP Weather Updates Live: मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यूपी में इस पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

By Sohit Kumar | September 27, 2022 2:58 PM
an image

मुख्य बातें

UP Weather Updates Live: मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यूपी में इस पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

लाइव अपडेट

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे हल्की से राज्य में हल्की बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान पहुंचा 27 डिग्री सेल्सियस

दरअसल, राजधानी लखनऊ में आज दोपहर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यहां आसमान साफ होने के कारण गर्मी भी बढ़ी है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र हल्का पड़ने के साथ ही मॉनसून भी अब लौटने लगा है. ऐसे में भी पूर्वी हिस्से में मॉनसूनी हवाएं एक्टिव हैं.

यूपी में हल्की बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, विदर्भ, आंध्र प्रदेश में गरज के साथ छिटपुट बारिश का अनुमान है.

सप्ताह तक लखनऊ समेत कई इलाकों में बारिश के आसार

भारत में मानसून लौट रहा है, लेकिन लौटता हुआ मानसून उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अभी कम से कम एक सप्ताह तक राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं. अगले दो दिन हल्की से मध्यमय बारिश के साथ बादलों की आवाजाही लगी रहेगी.आईएमडी ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.

Exit mobile version