UP Weather Update: लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जानें अगले 24 घंटे का हाल

लखनऊ में लोगों ने शनिवार सुबह उठते ही गर्मी से राहत की सांस ली. राजधानी में बीते तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला शनिवार सुबह भी जारी रहा. सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2022 8:28 AM

UP Weather Update: लखनऊ में लोगों ने शनिवार सुबह उठते ही गर्मी से राहत की सांस ली. राजधानी में बीते तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला शनिवार सुबह भी जारी रहा. सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया है. फिलहाल, ठंडी हवा के साथ प्रदेश की राजधानी में बारिश का सिलसिला जारी है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं.

प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

राजधानी में मानसून के आगमन के बाद से बारिश जरूर हो रही है, लेकिन अभी तक भारी बारिश दर्ज नहीं की गई है. बीते तीन दिन से यहां हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

आज 100 मिमी से अधिक बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक चलने वाली एक पश्चिम-पूर्वी ट्रफ शुक्रवार तक सक्रिय रहेगी और उसके बाद इसके कम होने की उम्मीद है. इसके तहत, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ छिटपुट बिजली गिरने की संभावना है, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 2 जुलाई यानी आज 100 मिमी से अधिक बारिश का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version