UP Weather Updates Live: IMD ने यूपी में जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
UP Weather Updates Live: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर हो रही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. इस दौरान कई जिलों से हादसों की भी खबरें सामने आ रही हैं. राजधानी लखनऊ में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, तो वहीं अलीगढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है.
मुख्य बातें
UP Weather Updates Live: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर हो रही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. इस दौरान कई जिलों से हादसों की भी खबरें सामने आ रही हैं. राजधानी लखनऊ में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, तो वहीं अलीगढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है.
लाइव अपडेट
कानपुर में आज बारिश का पूर्वानुमान
कानपुर में 2 दिनों से रात-दिन झमाझम बारिश से लोगों को काफी मिली है. गरज चमक के साथ हवाएं चलने से पारा सामान्य से काफी नीचे चला गया है. बुधवार को शाम छह बजे तक 50.3 मिमी बारिश हो चुकी थी. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार यानी आज भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद अगले 72 घंटों में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.
आगरा में बारिश के कारण जलभराव की स्थित
आगरा में के अलग-अलग इलाकों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा ताजनगरी में बीती रात 10 बजे हुई भारी बारिश के बाद सड़कों और गलियों में जलभराव की स्थिति बन गई है.
यूपी में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और पड़ोस में कम दबाव का क्षेत्र होने के कारण, उत्तर प्रदेश समेत अन्य पड़ोसी राज्यों में अगले कुछ दिनों के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि, “बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों पर निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और पड़ोस में स्थित है. इसके अगले दो दिनों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है”
लखनऊ में सुबह से ही छाए हैं बादल
UP Weather Updates Live: राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. आसमान में घने बादल छाए हैं, तो लगातार चल रही ठंडी हवा के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है..
अलीगढ़ में बारिश से सड़कों पर भरा पानी
अलीगढ़ में आज मध्य रात्रि 12 बजे से ही लगातार बारिश हो रही है. जिससे पूरे शहर में हर जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. स्कूलों में बच्चों की छुट्टी थी, लेकिन अधिकतर स्कूलों ने स्टाफ की भी छुट्टी कर दी है. लगातार हो रही बारिश के कारण कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छुट्टी को आगे बढ़ाया जा सकता है.