UP Weather Update: मार्च में ही पड़ने लगी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, जानें इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल
UP Weather Update: इस बार मार्च में एक भी पश्चिमी विक्षोभ तैयार नहीं हुआ और न ही अगले एक सप्ताह तक ऐसी कोई संभावना है. ऐसे में गर्मी और बढ़ेगी. आईएमडी के मुताबिक इन दिनों उत्तर-पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं चल रही हैं.
UP Weather Update: यूपी में इन दिनों गर्मी पूरे शबाब पर है. मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में बेहद तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मार्च का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ और गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम की इस बेरहमी से आम आदमी का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस सप्ताह भी गर्मी का सितम जारी रहेगा. मार्च के महीने में पश्चिमी यूपी में भीषण गर्मी ने करीब एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि बीते 10 साल में मार्च में कभी इतनी गर्मी नहीं पड़ी है.
वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. फिलहाल, प्रदेश में दोपहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है. जो कि नॉर्मल से 5 डिग्री ज्यादा है. इस बार लोगों को लू के थपेड़े भी खूब परेशान करने वाले हैं. जानकारी मिल रही है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में भीषण रूप से लू चलनी शुरू हो जाएगी. यानी कि हीट वेव जल्दी आ सकती है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में 16.0 डिग्री, नजीबाबाद में 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यूपी में एक बार फिर अधिकतम तापमान सुल्तानपुर में 38.8 डिग्री दर्ज किया गया.
इस बार मार्च में एक भी पश्चिमी विक्षोभ तैयार नहीं हुआ और न ही अगले एक सप्ताह तक ऐसी कोई संभावना है. ऐसे में गर्मी और बढ़ेगी. आईएमडी के मुताबिक इन दिनों उत्तर-पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान के रास्ते यूपी में आ रही है. दूसरी तरफ प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या खराब श्रेणी में है.मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इन दिनों उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश में दाखिल होती हैं. इन गर्म हवाओं के चलते ही लगातार झांसी समेत बुंदेलखंड का तापमान बढ़ रहा है.