UP Weather Report: उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही बारिश से शहर के कई हिस्सों में सड़कें और गलियां जलमग्न हो गई हैं. मॉल एवेन्यू क्षेत्र और विधानसभा के गेट नं 7 के सामने भी पानी भरा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश को देखते हुए अपना बाराबंकी दौरा निरस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना जतायी है.
#WATCH | Roads waterlogged, lanes submerged in several parts of the city due to incessant rains in Lucknow. Visuals from near the Mall Avenue area. pic.twitter.com/D9ZbH5vvrY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2021
बता दें, राजधानी लखनऊ और गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार. यह बारिश देर शाम तक जारी रह सकती है. लखनऊ में विधानभवन के आसपास के इलाके दरिया बन गये हैं. पार्क रोड विधायक निवास, सिविल अस्पताल परिसर के अलावा कुछ मंत्री आवासों में भी पानी भरा है. लखनऊ में निचले इलाको में कई फुट पानी भरा है. सभी नाले उफान पर हैं. सड़कों पर कुछ वाहन ही नजर आ रहे हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के बाद लखनऊ के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। वीडियो विधानसभा के गेट नंबर 7 का है। pic.twitter.com/fD27CBte86
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2021
Also Read: Weather Forecast: दिल्ली में फिर होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, संभल, मथुरा, मुरादाबाद, सीतापुर, शामली, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, बागपत, हमीरपुर, बलिया, जालौन, औरैया, हापुड़, मेरठ, इटावा, ललितपुर और फर्रुखाबाद जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि कानपुर नगर, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, हरदोई, उन्नाव, अलीगढ़ व बांदा जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ में डीएम ने लोगोें को जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने का आदेश दिया है.
लखनऊ में बारिश का आलम ये है कि डीएम को ऑर्डर देना पड़ रहा है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर से निकलें. वैसे सही मायने में आज "Work from home", "WFH" का दिन है.#rainyday #Lucknow pic.twitter.com/jh8hcUuM6t
— Prashant Srivastava (@Prashantps100) September 16, 2021
Also Read: UP Election 2022 से पहले सीएम योगी का बड़ा फैसला, किसानों पर दर्ज 868 मुकदमों को लिया जाएगा वापस
येलो अलर्ट भारी बारिश, तूफान, बाढ़ या ऐसी प्राकृतिक आपदा से पहले लोगों को सचेत करने के लिए जारी किया जाता है. इसका मतलब है कि 7.5 से 15 मिमी बारिश होने की संभावना है. अलर्ट जारी होने के कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना रहती है. बाढ़ आने की आशंका भी रहती है. वहीं रेड अलर्ट में भारी नुकसान की संभावना रहती है. इस दौरान भारी बारिश होने के साथ हवा की गति 130 किमी प्रति घंटा या इससे अधिक होने की संभावन रहती है.
भारी बारिश को देखते हुए अयोध्या में जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा के आदेश पर कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे की ओर से आदेश जारी किया गया है. ये सभी विद्यालय 16 और 17 सितंबर को बंद रहेंगे.
अमेठी में दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एसपी कार्यालय में भी पानी भर गया है. जिले के सैकड़ों गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क कट चुका है. कई मकान जमींदोज हो गए
Also Read: UP कांग्रेस की ‘स्पेशल 26’ योगी सरकार को करेगी एक्सपोज, प्रियंका गांधी ने भाजपा के लिए बनायी यह खास रणनीति
बुधवार रात से जारी बारिश और तेज हवाओं के चलते दरियाबाद रुदौली स्टेशन के बीच दो स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर चार पेड़ गिर गए. इससे साबरमती और सद्भावना सहित पांच एक्सप्रेस ट्रेनें 3 से 4 घंटे प्रभावित रहीं. काफी मशक्कत के बाद ट्रैक से पेड़ों को हटाया गया.
जौनपुर में भारी बारिश के चलते मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. मामला सुजानगंज और सिकरारा थाना क्षेत्र का है.
Posted by : Achyut kumar