UP Weather Update: यूपी समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड की चपेट में है.मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक, यूपी और उससे सटे राज्य में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहेगा. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे राज्य में गलन भरी सर्दी का सितम जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शीतलहर का असर जारी रहेगा. साथ ही लखनऊ में बादल और धूप की लुकाछिपी के बीच बूंदाबांदी के आसार हैं. प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार ठंड का कहर जारी है. यहां न्यूनतम पारा छह से सात डिग्री तक पहुंच जा रहा है.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मौसम के बारे में बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहेगा. हल्की धूप खिलेगी, शाम तक बारिश के आसार हैं. हवा 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, हालांकि 23 जनवरी के बाद अच्छी बारिश के आसार हैं.