UP Weather Updates: IMD ने यूपी में जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
UP Weather Updates: मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यूपी में 30 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में लौटते मॉनसून के बीच आज राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज 29 सितंबर को 8 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 सितंबर तक गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार
आईएमडी के अनुसार, 30 सितंबर तक राज्य के संत कबीर नगर, गाजीपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और इनसे सटे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मानसून अपने तय समय से एक सप्ताह की देरी से लौटेगा.
एनसीआर में छाए रहेंगे बादल
वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद और नोएडा से सटी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट’ के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने मौसम के संबंध में जानकारी दी है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ क्षेत्रों से अगले दो से तीन दिनों में लौटने की संभावना है.
एनसीआर से दो अक्टूबर तक लौट जाएगा मानसून
महेश पलावत ने जानकारी दी है कि दिल्ली-एनसीआर से एक-दो अक्टूबर तक मानसून लौट जाएगा. पलावत ने कहा कि हालांकि, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र तेज होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है जो उत्तर-पश्चिम दिशा में मध्य प्रदेश तक जाएगा.