Loading election data...

UP Wedding Guidelines: उत्तर प्रदेश में अब शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे 100 लोग, जानें क्या है नयी गाइडलाइन

UP Wedding Guidelines: उत्तर प्रदेश में अब शादी समारोह में शामिल 100 लोग हो सकेंगे. सरकार ने रविवार को नयी गाइडलाइन जारी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 6:36 PM
an image

UP Wedding Guidelines: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को बड़ा ऐलान किया. सरकार की तरफ से कहा गया है कि अब शादी समारोह में 100 लोग शामिल हो सकते हैं. पहले सरकार ने 50 लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी थी. रविवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने गाइडलाइंस को लेकर नया आदेश जारी किया.

नए आदेश के मुताबिक, शादी समारोह या किसी अन्य कार्यक्रम में बंद या खुले स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा 100 लोग शामिल हो सकेंगे. इस दौरान दो गज की दूरी सहित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. वहीं, अब दुकानें हर दिन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खुल सकती हैं.

Also Read: सीएम योगी ने पेप्सिको इंडिया के ग्रीनफिल्ड फूड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का किया उद्घाटन, जानें इसके लाभ

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 3,10,783 से घटकर मात्र 193 रह गये हैं. बीते 24 घंटे में 01 लाख 82 हजार से अधिक कोविड टेस्ट किए गए. अब तक 07 करोड़ 61 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किये गये हैं, जो कि देश में सर्वाधिक है.

उत्तर प्रदेश में 07 करोड़ 72 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 01 करोड़ 61 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. प्रदेश में अब तक 09 करोड़ 33 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है. यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. गुरुवार तक प्रदेश की लगभग 50 प्रतिशत पात्र लोगों को कम वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ दे दी गई है।

Also Read: UP News: अगर कोई नौकरी नीलाम करने का प्रयास करेगा तो उसके घर को नीलाम करा दिया जाएगा, विपक्ष पर गरजे सीएम योगी

Posted by : Achyut Kumar

Exit mobile version