Lucknow News: यूपी में अगले साल देश की तमाम विश्वविद्यालयों की युवा प्रतिभाएं अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाते नजर आएंगी. युवा खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर यह प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन साबित होगा और इसे युवा खिलाड़ियों का महाकुंभ कहा जा रहा है.
देश में वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाले खेलो इण्डिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में होंगे. इसकी ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी दोनों इतनी भव्य होंगी कि पूरे देश की निगाहें यूपी पर टिकी होंगी. इस दौरान खिलाड़ियों को ठहरने और खाने से लेकर हर प्रकार की जहां उत्कृष्ट सेवाएं मिलेंगी, वहीं इस भव्य आयोजन की सफलता यूपी का खेल भविष्य बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होगी.
नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी तथा नोएडा में होगा. इसमें रोईंग, बास्केटबाल, जूडो, कबड्डी, कुश्ती, स्वीमिंग, बाक्सिंग सहित लगभग 20 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और इन खेलों में पूरे देश से लगभग 150 यूनिवर्सिटी के करीब 4,500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
नोएडा में कबड्डी, जूडो, आर्चरी, तथा फेंसिंग का आयोजन होगा. गोरखपुर में रोईंग और वाराणसी में रेसलिंग, मलखम तथा योगा से सम्बन्धित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जायेंगी. अन्य प्रतियोगिताएं राजधानी लखनऊ में होंगी. नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में अंडर-26 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वूमेन गेम्स पर विशेष फोकस रहेगा.
यूपी के अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल के मुताबिक यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से विश्वविद्यालयों में खेल का मौहाल बनेगा और यहां के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने का अवसर मिलेगा. यूनिवर्सिटी में गेम्स आयोजन से युवा छात्रों के साथ शिक्षक भी खेल से जुड़ेंगे और विश्वविद्यालय में खेल का एक नया इकोसिस्टम तैयार होगा. इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन से प्रदेश में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा.
यह आयोजन खेल मंत्रालय से यूपी को मिल रहा है, ऐसे में भारतीय खेल प्राधिकरण के दिल्ली में स्थित खेलो इंडिया मुख्यालय की भी यूनिवर्सिटी गेम्स में अहम भूमिका रहेगी. इससे पहले यूनिवर्सिटी गेम्स का पहला संस्करण ओडिशा (2020) और दूसरा संस्करण कर्नाटक (2021) में हो चुका है. कर्नाटक में आयोजित 20 स्पर्धाओं में देश भर से 190 यूनिवर्सिटी के साढ़े चार हजार खिलाड़ी शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश में इन खेलों का आयोजन अगले साल अप्रैल में प्रस्तावित है.