Dearness Allowance Increase In UP: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई की मार के बीच बड़ा तोहफा दिया है. राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी साझा की गई है. इसमें कहा गया है कि सरकार ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है. इस फैसले का लाभ यूपी के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशन धारकों को होगा.
#UPCM @myogiadityanath ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है।@UPGovt @spgoyal @navneetsehgal3 @sanjaychapps1 pic.twitter.com/xlYRgghVSo
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 22, 2022
बता दें कि पहले महंगाई भत्ता 31 फीसदी दिया जाता था. अब इसमें 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. महंगाई भत्ता अब 34 फीसदी मिलेगा. यह बढ़त जनवरी से मिलने लगेगा. इस मांग को लेकर राज्य कर्मचारियों ने 25 जुलाई को आंदोलन करने का फैसला किया था. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राज्य कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की फाइल वित्त विभाग ने मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजी थी, जिसे आज मंजूरी दे दी गई. यूपी की योगी सरकार ने डीए और डीआर दोनों में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की है. इससे यूपी सरकार में काम करने वाले कर्मचारियों और यूपी सरकार से रिटायर हुए कर्मचारियों दोनों को एरियर जनवरी से मिल सकेगा. इस फैसले का लाभ यूपी के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशन धारकों को होगा. योगी सरकार के इस बड़े आदेश के बाद अगले महीने यानी अगस्त में जनवरी से जून तक 6 महीने का एरियर लगकर सैलरी और पेंशन के साथ आएगा.