Loading election data...

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव परिणाम : भाजपा ने हासिल की रिकॉर्ड जीत, 67 सीटों पर कब्जा जमाया, जानें सपा समेत अन्य दलों को मिली कितनी सीटें

UP Zila Panchayat Adhyaksh Chunav उत्तर प्रदेश में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूरे दिन सरगर्मियां तेज रही. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 67 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की है. खास बात यह है कि भाजपा ने सपा के 63 सीटों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. वहीं, बात करें समाजवाद पार्टी की, तो चुनावी परिणाम समाजवादी पार्टी (SP) के लिए सुखद अनुभव देने वाला साबित होता नहीं दिख रहा है. अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने संतकबीर नगर, बलिया, आजमगढ़ और एटा में जीत दर्ज की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 8:31 PM

UP Zila Panchayat Adhyaksh Chunav उत्तर प्रदेश में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूरे दिन सरगर्मियां तेज रही. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 67 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की है. खास बात यह है कि भाजपा ने सपा के 63 सीटों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. वहीं, बात करें समाजवाद पार्टी की, तो चुनावी परिणाम समाजवादी पार्टी (SP) के लिए सुखद अनुभव देने वाला साबित होता नहीं दिख रहा है. अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने संतकबीर नगर, बलिया, आजमगढ़ और एटा में जीत दर्ज की है.

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराते हुए अवध क्षेत्र में 13 में से 13, पश्चिम में 14 में से 13, ब्रज में 12 में 11,  कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में 14 में से 13, काशी में 12 में 10 और गोरखपुर क्षेत्र में 10 में से 7 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जीता है. जबकि, बागपत में राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया है. बागपत में रालोद की ममता ने जीत दर्ज की है और उन्हें 12 वोट मिली हैं. वहीं, भाजपा की बबली देवी को सात वोट मिली. एक वोट कैंसिल हो गई.

जौनपुर में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई हैं. बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी थे. वहीं, अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रहरि ने जीत दर्ज की है. अमेठी पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 36 मत पड़े. भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रहरि को 31 मत मिले, जबकि राजेश अग्रहरी 27 वोटों से विजयी हुए. सपा की शीलम सिंह को कुल चार मत मिले.

इन सबके बीच कन्नौज में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि, भाजपा प्रत्याशी ने यहां जीत दर्ज की. भाजपा की प्रिया शाक्य को 15 मत और सपा के श्याम सिंह यादव को तेरह मत प्राप्त हुए. वहीं, बेहद अहम माने जाने वाले मैनपुरी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. कुल 30 सदस्यों में से 29 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया. भाजपा प्रत्याशी अर्चना भदौरिया को 18 वोट मिले. जबकि, सपा प्रत्याशी मनोज यादव को 11 वोट प्राप्त हुए.

प्रतापगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में फिर राजा भैया समर्थित प्रत्याशी माधुरी पटेल का कब्जा हो गया और उन्हें कुल 40 मत मिले. सपा प्रत्याशी अमरावती को छह मत और भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह को तीन मत से ही संतोष करना पड़ा. जबकि दो अवैध घोषित किए गए. अंतत: राजा भैया समर्थित प्रत्याशी माधुरी ने सपा प्रत्याशी अमरावती से 34 वोटों से जीत हासिल की. वहीं, लखीमपुर खीरी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश भार्गव ने 38 वोट हासिल कर सपा की अंजलि भार्गव को सात मतों से हरा दिया. सपा को जहां 31 वोट मिले.

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज हुए मतदान का परिणाम

कुल-75

– भाजपा : 65

– सपा : 6

– अन्य : 4

किस पार्टी को कौन सी मिली सीट

मुजफ्फरनगर- भाजपा

फिरोजाबाद-भाजपा

बागपत-रालोद

हापुड़- भाजपा

बिजनौर- भाजपा

संभल-भाजपा

बरेली- भाजपा

उन्नाव-भाजपा

बदायूं- भाजपा

अलीगढ़- भाजपा

हाथरस- भाजपा

कासगंज- भाजपा

मथुरा- भाजपा

फिरोजाबाद- भाजपा

मैनपुरी- भाजपा

फर्रुखाबाद- भाजपा

कन्नौज- भाजपा

रामपुर-भाजपा

औरेया- भाजपा

कानपुर – भाजपा

प्रतापगढ़-जनसत्ता दल

जालौन- भाजपा

महोबा- भाजपा

हमीरपुर- भाजपा

कौशांबी- भाजपा

प्रयागराज- भाजपा

रायबरेली- भाजपा

एटा-सपा

हरदोई-भाजपा

लखनऊ- भाजपा

सीतापुर-भाजपा

अमेठी- भाजपा

बाराबंकी-भाजपा

लखीमपुर खीरी-भाजपा

अंबेडकर नगर- भाजपा

सुल्तानपुर-भाजपा

अयोध्या- भाजपा

बस्ती-भाजपा

सिद्धार्थनगर- भाजपा

संतकबीर नगर-सपा

महराजगंज- भाजपा

कुशीनगर-भाजपा

देवरिया- भाजपा

आजमगढ़-सपा

बलिया- सपा

गाजीपुर- भाजपा

चंदौली- गिनती जारी

भदोही- भाजपा

मिर्जापुर- भाजपा

सोनभद्र- अपना दल

जौनपुर-निर्दलीय (श्रीकला रेड्डी)

Also Read: मिशन 2022 : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले आप सांसद संजय सिंह, यूपी में तेज हुई सियासी सरगर्मी

Next Article

Exit mobile version