UP में जबरदस्त जीत से योगी आदित्यनाथ पर बीजेपी का भरोसा बढ़ा, खुद पीएम मोदी ने की तारीफ
UP Zila Panchayat Election 2021 Results उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड कामयाबी मिली है. भाजपा ने 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की है. भाजपा को मिली इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सरकार और पार्टी संगठन को हार्दिक बधाई दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा है कि यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है.
UP Zila Panchayat Election 2021 Results उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड कामयाबी मिली है. भाजपा ने 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की है. भाजपा को मिली इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सरकार और पार्टी संगठन को हार्दिक बधाई दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा है कि यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है.
वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की जीत के बाद सभी उम्मीदवारों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये पीएम नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणाकारी नीतियों का नतीजा है. ये जीत यूपी में स्थापिक सुशासन के प्रति जनता के भरोसे को दिखाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए विजयी सभी प्रत्याशियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई. आप सबकी यह जीत भारत की पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.
"The credit for BJP's victory in the UP District Panchayat Chairperson election goes to Chief Minister Yogi Adityanath," tweets PM Narendra Modi pic.twitter.com/i5Gctf2OcC
— ANI (@ANI) July 3, 2021
दरअसल, भाजपा को मिली इस जीत के राजनीतिक मायने में इसलिए अहम हैं क्योंकि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस चुनाव को यूपी के सियासी गलियारे में सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा था. बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने सपा के 63 सीटों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने संतकबीर नगर, बलिया, आजमगढ़ और एटा में जीत दर्ज की है.
Also Read: यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव परिणाम : भाजपा ने हासिल की रिकॉर्ड जीत, 67 सीटों पर कब्जा जमाया, जानें सपा समेत अन्य दलों को मिली कितनी सीटें