12वीं में बरेली की बिटिया स्नेहा पटेल ने टॉप किया मंडल, सुरेश पाठक और आयशा बी ने भी रोशन किया जिले का नाम
UPMSP UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (UP Board 12th result) का रिजल्ट आज यानी 18 जून को जारी हो गया है. 10वीं में रोहित प्रजापति और हिमांशु गंगवार ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इंटर में एसबीबीपी जीआईसी कॉलेज की स्नेहा पटेल ने 91.40 अंक पाकर टॉप किया है.
Bareilly News: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (UP Board 12th result) का रिजल्ट आज यानी 18 जून को जारी हो गया है. इंटर का रिजल्ट शाम 4:00 बजे घोषित किया गया, जबकि, हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किया गया था. 10वीं में रोहित प्रजापति और हिमांशु गंगवार ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इंटर में एसबीबीपी जीआईसी कॉलेज की स्नेहा पटेल ने 91.40 अंक पाकर टॉप किया है, जोकि बरेली के साथ ही मंडल की भी संयुक्त टॉपर हैं.
निर्माय सिंह ने भी टॉप किया मंडल
शाहजहांपुर के निर्माय सिंह ने भी मंडल टॉप किया है. इसके साथ ही नवाबगंज के लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र सुरेश पाठक ने 91.20 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जीआईसी कॉलेज, नवाबगंज की आयशा बी ने 90.60 फीसद अंक लेने के बाद तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
सजल रस्तोगी ने प्राप्त किया चौथा स्थान
दरअसल, इस बार बरेली में इंटर का रिजल्ट 86.29 फीसद रहा है. इसमें चौथा स्थान सजल रस्तोगी ने 90.20 फीसद अंक पाकर प्राप्त किया है. जीआईसी नवाबगंज की फिजा बी ने 89.80 फीसद अंक लेकर पांचवा, सरस्वती बाल विद्या मंदिर की पलक गंगवार ने 89 फीसदी अंक लाकर छठा स्थान प्राप्त किया है. इसी स्कूल की दिशा गंगवार ने 88. 80 फीसद अंक लेकर सातवां स्थान प्राप्त किया है.
आठवें से दसवें स्थान तक इन छात्रों का कब्जा
जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर की श्रेयांश गंगवार ने 88. 60 फीसद अंक लाकर आठवां स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी के गुनगुन शंखधार संसार ने 88.20 अंक लेकर नौवां और संत मंगल पुरी इंटर कॉलेज मीरगंज के संतराम ने 88 फीसद अंक लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया है. रिजल्ट आने के बाद छात्रों में काफी खुशी है.
इंटरमीडिएट में 85.33 प्रतिशत छात्र सफल
यूपी बोर्ड के 12वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं. टॉप टेन में 28 छात्र शामिल हैं, इनमें 14 छात्र और 14 छात्राएं शामिल हैं. इंटरमीडिएट में 85.33 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 में छात्राएं आगे रहीं हैं. इस बार 90.15 फीसदी छात्राएं और 81.21 फीसदी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद