यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं पर लगाम कसने की खास तैयारी, जीपीएस युक्त वाहनों से जाएंगे प्रश्नपत्र
UP Board 10th-12th Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी नकल माफियाओं पर लगाम कसने की पूरी प्लानिंग कर चुका है. यूपी बोर्ड में इस बार प्रश्नपत्रों को जीपीएस ट्रैकिंग वाले वाहनों में ले जाया जाएगा.
UP Board 10th-12th Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी नकल माफियाओं पर लगाम कसने की पूरी प्लानिंग कर चुका है. यूपी बोर्ड में इस बार प्रश्नपत्रों को जीपीएस ट्रैकिंग वाले वाहनों में ले जाया जाएगा.
जीपीएस युक्त वाहनों से जाएंगे प्रश्नपत्र
दरअसल, बोर्ड परीक्षा के लिए जहां प्रश्नपत्र छापे जाएंगे, वहां से जिला मुख्यालयों की ट्रेजरी तक जीपीएस निगरानी में प्रश्नपत्र ले जाए जाएंगे ताकि रास्ते में पेपर लीक की कोई सूरत न बने. इसके लिए अनुपूरक बजट में 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही अनुपूरक बजट में मूल्यांकन के बकाए के लिए भी पांच करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. निजी स्कूलों में पढ़ रहे गरीब बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए भी सरकार ने व्यवस्था की है.
यूपी बोर्ड में बढ़ी छात्रों के रजिस्ट्रेशन की संख्या
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा 2023 का समय दिन-ब-दिन नजदीक आता जा रहा है. अच्छी बात ये है कि यूपीएमएसपी (UPMSP) में छात्रों के रजिस्ट्रेशन की संख्या पिछले साल 2022 के मुकाबले इस साल बढ़ गई है. बोर्ड की वर्ष 2022-23 में होने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 11726 छात्र-छात्राएं बढ़ गए हैं.
Also Read: UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जल्द होगी जारी, ऐसे डाउनलोड करें 12वीं के मॉडल पेपर
बोर्ड परीक्षा के लिए 1,0,1382 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण
यूपीएमएसपी की 2022-23 की बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन पंजीकरण पूरे हो चुके हैं. पिछले वर्ष तक कोरोना की वजह से हाईस्कूल और इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या घटी थी. 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए 1,0,1382 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है, जो पिछले साल से 11726 अधिक है. हाईस्कूल में इस बार कुल विद्यार्थी 54538 रजिस्टर्ड हैं, जिनमें छात्रों की संख्या 27154 है, जबकि छात्राओं की संख्या 27384 है. इस बार इंटरमीडिएट में कुल रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या 46844 है, जिसमें छात्रों की संख्या 23665 है, जबकि छात्राओं की संख्या 23179 है.