UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा के लिए बढ़ी छात्रों की संख्या, हाईस्कूल और इंटर में 12 हजार अधिक रजिस्ट्रेशन
UP Board Exam 2023: यूपीएमएसपी में छात्रों के रजिस्ट्रेशन (Registration) की संख्या पिछले साल 2022 के मुकाबले इस साल बढ़ गई है. बोर्ड की वर्ष 2022-23 में होने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 11726 छात्र-छात्राएं बढ़ गए हैं.
UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा 2023 का समय दिन-ब-दिन नजदीक आता जा रहा है. अच्छी बात ये है कि यूपीएमएसपी (UPMSP) में छात्रों के रजिस्ट्रेशन की संख्या पिछले साल 2022 के मुकाबले इस साल बढ़ गई है. बोर्ड की वर्ष 2022-23 में होने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 11726 छात्र-छात्राएं बढ़ गए हैं.
बोर्ड परीक्षा के लिए 1,0,1382 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण
यूपीएमएसपी की 2022-23 की बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन पंजीकरण पूरे हो चुके हैं. पिछले वर्ष तक कोरोना की वजह से हाईस्कूल और इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या घटी थी. 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए 1,0,1382 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है, जो पिछले साल से 11726 अधिक है. हाईस्कूल में इस बार कुल विद्यार्थी 54538 रजिस्टर्ड हैं, जिनमें छात्रों की संख्या 27154 है, जबकि छात्राओं की संख्या 27384 है. इस बार इंटरमीडिएट में कुल रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या 46844 है, जिसमें छात्रों की संख्या 23665 है, जबकि छात्राओं की संख्या 23179 है.
रजिस्ट्रेशन के लिए कई बार खोला गया ऑनलाइन पोर्टल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले वर्ष 89406 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हाईस्कूल और इंटर के लिए हुआ था. इस बार की बढ़ी संख्या बोर्ड में छात्रों की बढ़ती रुचि को दर्शाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार,रजिस्ट्रेशन के लिए कई बार ऑनलाइन पोर्टल खोला गया, जिसके बाद छात्र और छात्राओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है.
12वीं के छात्रों के लिए मॉडल प्रश्न पेपर अपलोड
इधर, यूपीएमएसपी ने 12वीं के छात्रों के लिए मॉडल प्रश्न पेपर जारी कर दिए हैं. छात्र बिना किसी परेशानी के बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर सब्जेक्ट-वाइज प्रश्न-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, और अपनी तैयारी को अच्छे से परख और मजबूत कर सकते हैं.
Also Read: UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जल्द होगी जारी, ऐसे डाउनलोड करें 12वीं के मॉडल पेपर
सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कही ये बात
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल का कहना है कि छात्र-छात्राओं के लिए परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर मॉडल पेपर अपलोड कर दिये गए हैं. परीक्षार्थी इसके माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं. इसका सबसे ज्यादा लाभ ओएमआर शीट पर उत्तर देने को लेकर हाईस्कूल के परीक्षार्थी उठा सकते हैं. शुक्ल ने कहा कि, वेबसाइट पर पाठ्यक्रम के प्रमुख विषयों के मॉडल पेपर उपलब्ध कराए गये हैं, जिसमें 10वीं और 12वीं के हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, भौतिकी, रसायन विज्ञान समेत करीब 25 प्रमुख विषय शामिल हैं.