UPMSP Board Exam Date Sheet 2023: जानें कब से होगी बोर्ड परीक्षा, डेटशीट को लेकर सामने आया लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट जल्द जारी करेगा. छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं. इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 58 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे.

By Sohit Kumar | December 26, 2022 11:08 AM

UP Board 10th-12th Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा 2023 में अब बहुत कम समय बाकी रह गया है. यूपीएमएसपी जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी करेगा. छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं. इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में कुल 58 लाख 78 हजार 448 विद्यार्थी शामिल होंगे.

यूपी बोर्ड की कौन-सी परीक्षा कब होगी

यूपीएमएसपी (UPMSP Board Exam 2023) के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षाएं मार्च 2023 में शुरू होनी है. दोनों ही कक्षाओं के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं (Pre Board Exams) 1 से 15 फरवरी तक आयोजित होनी है. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं (Practical Examinations) का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक होगा. फिलहाल, बोर्ड परीक्षा की डेट शीट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 फरवरी से 12 मार्च 2023 के बीच यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की डेटशीट कर सकता है.

इस बार 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार, हाईस्कूल में इस बार कुल 31 लाख 19 हजार 372 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 8 हजार 946 विद्यार्थियों ने प्राइवेट के रूप में पंजीकरण कराया है. इस तरह से हाईस्कूल में कुल 31 लाख 28 हजार, 318 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं इंटर में कुल 27 लाख 50 हजार 130 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

सभी प्रमुख विषयों के मॉडल पेपर उपलब्ध

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल का कहना है कि छात्र-छात्राओं के लिए परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर मॉडल पेपर अपलोड कर दिये गए हैं. परीक्षार्थी इसके माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं. इसका सबसे ज्यादा लाभ ओएमआर शीट पर उत्तर देने को लेकर हाईस्कूल के परीक्षार्थी उठा सकते हैं. शुक्ल ने कहा कि, वेबसाइट पर पाठ्यक्रम के प्रमुख विषयों के मॉडल पेपर उपलब्ध कराए गये हैं, जिसमें 10वीं और 12वीं के हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, भौतिकी, रसायन विज्ञान समेत करीब 25 प्रमुख विषय शामिल हैं.

Also Read: UP Board Exam 2023: कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, कम समय में अपनाएं ये तरीका, हर टिप्स है महत्वपूर्ण
कैसे डाउनलोड करें यूपी बोर्ड परीक्षा के मॉडल पेपर

छात्रों को सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां होज पेज पर दाईं और उपलब्ध मॉडल पेपर लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपसे आपकी क्लास के बारे में पूछा जाएगा, यहां अपनी क्लास का चयन करें. इसके बाद अलग-अलग सब्जेक्ट की लिस्ट नजर आएगी. आप अपनी जरूरत के अनुसार मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. पेपर डाउनलोड करने के बाद पीडीएफ की प्रिंट करा लें या कहीं सेव कर लें

Next Article

Exit mobile version