UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रिजल्ट से तय होगा एग्जाम सेंटर, ये कॉलेज नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र

यूपी बोर्ड (UPMSP) परीक्षा 2023 के लिए एग्जाम सेंटर के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अलीगढ़ में पहली बार परीक्षा केंद्र को लेकर यह निर्णय लिया गया है कि 2022 की बोर्ड परीक्षा में जिन कॉलेजों का रिजल्ट 35 से 40 फीसदी तक था, उनको परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2022 2:35 PM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए एग्जाम सेंटर के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अलीगढ़ में पहली बार परीक्षा केंद्र को लेकर यह निर्णय लिया गया है कि 2022 की बोर्ड परीक्षा में जिन कॉलेजों का रिजल्ट 35 से 40 फीसदी तक था, उनको परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. ऐसे कॉलेजों की सूची तैयार की जा रही है.

यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग में तैयारियां जोरों से चल रही हैं. दरअसल, यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया जाना, पहली और महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है. परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए पहली बार संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के साथ ऐसे कॉलेजों की सूची तैयार की जा रही है, जो अयोग्य कॉलेज हैं और जिनका रिजल्ट 35 से 40 प्रतिशत तक रहा है.

अयोग्य कॉलेज को नहीं बनाया जाएगा परीक्षा केंद्र

अलीगढ़ के प्रभारी डीआईओएस सुभाष गौतम ने बताया कि, यूपी बोर्ड ने अयोग्य कॉलेजों को परीक्षा केंद्र न बनाने का निर्णय लिया है. उन कॉलेजों को अयोग्य कॉलेज में रखा गया है जिनका 2022 में बोर्ड रिजल्ट 40 प्रतिशत या उससे कम रहा है. ऐसे अयोग्य कॉलेजों की लिस्ट बनाई जा रही है.

अलीगढ़ में  50 से अधिक हैं अयोग्य कॉलेज

अलीगढ़ में 35 राजकीय माध्यमिक विद्यालय, 94 वित्त पोषित, 779 वित्तविहीन कॉलेज हैं. इनमें से अयोग्य कॉलेजों की संख्या 50 से ऊपर रही थी. तहसील स्तर पर ऐसे कॉलेजों को चिन्हित किया जा रहा है. अयोग्य कॉलेजों की लिस्ट बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ भी भेजी जाएगी.

परीक्षा केंद्र के लिए यह रहेंगी प्राथमिकता

जिले में गवर्नमेंट, एडेड, वित्तविहीन कॉलेज हैं, इन्हीं में से यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारित करने हैं. शिक्षा विभाग की प्राथमिकता है कि सबसे पहले गवर्नमेंट कॉलेज में से परीक्षा केंद्र निर्धारित होंगे, फिर उसके बाद एडेड कॉलेज को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके बाद वित्तविहीन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने पर निर्णय लिया जाएगा. अयोग्य कॉलेजों को यूपी बोर्ड में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version