UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल 47.75 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की सवा दो करोड़ से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज यानी 23 अप्रैल से शुरू होगा. इस दौरान प्रदेश के 271 केंद्रों पर मूल्यांकन किया जाएगा.
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन को लेकर बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने निर्देश जारी किया है कि मूल्याकंन स्टेप मार्किंग से किया जाए. आसान भाषा में समझें तो यदि किसी प्रश्न को सही हल करने पर 1 प्लस 1प्लस 1प्लस कुल तीन अंक निर्धारित हैं. परीक्षार्थी ने इनमें प्रथम दो अंश सही लिखे हैं तो उसे दो अंक दिए जाएंगे, इस दौरान इच्छानुसार फैसला नहीं लिया जाएगा. निर्देश के मुताबिक, प्रश्नों के प्रत्येक खंड के अलग-अलग अंक दिए जाएं. अतिरिक्त उत्तर का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.
दरअसल, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2022 में कुल 51,92,689 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, कुल छात्रों में से सिर्फ 47,75,749 छात्र-छात्राएं की परीक्षा में शामिल हुए थे. हाईस्कूल में 2781654 परीक्षार्थियों में से 2525007, जबकि इंटर में 24,11,035 परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है. हालांकि, अगर तय कार्यक्रम में कोई बदलाव होता है, तब जरूर रिजल्ट आने में देरी हो सकती है.