UP Board Exam: बोर्ड ने छात्रहित में उठाया बड़ा कदम, स्टूडेंट्स ने क्यों छोड़ी परीक्षा, लगाया जाएगा पता

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का 24 मार्च से आगाज हो चुका है. वहीं परीक्षा छोड़ने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने सचिव को एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि छात्र किन परिस्थितियों के चलते परीक्षा छोड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2022 10:08 AM

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का 24 मार्च से आगाज हो चुका है. परीक्षा के पहले ही दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा छोड़ने वालों का सिलसिला लगातारी जारी है. इस बीच अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने सचिव को एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस बढ़ती संख्या पर विराम लगाया जा सके और पता चल सके कि ऐसा किन परिस्थितियों में हुआ है.

कमेटी पता लगाएगी छात्रों ने क्यों छोड़ी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अब तक लगभग पांच लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा छोड़ चुके हैं. अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि, बोर्ड द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद विशेषज्ञों की समिति द्वारा उन कारणों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा, जिनके चलते छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है, ताकि अधिक से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हो सकें.

परीक्षा छोड़ने वालों का सिलसिला लगातार जारी

पहले दिन बृहस्पतिवार यानी 24 मार्च को सुबह 8:00 से 11:15 बजे की पाली में हाईस्कूल में हिंदी व प्रारंभिक हिंदी और इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई, जबकि दोपहर 2 बजे से 5:15 तक दूसरी पाली में इंटर में हिंदी व सामान्य हिंदी के प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई. 10वीं और 12वीं दोनों मिलाकर 51.92 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. यूपी बोर्ड सचिव रविकांत शुक्ला के मुताबिक पहली पाली में 2 लाख 61 हजार जबकि दूसरी पाली में 1 लाख 57 हजार विद्यार्थी ने परीक्षा छोड़ दी. इसके अलावा 25 मार्च को 4449 और 26 को 70207 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है.

Also Read: UP Board Exam: यूपी बोर्ड की गृह विज्ञान-लेखा शास्त्र की 1591 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, नकल पर रही नकेल
861 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 254 केंद्रों अति संवेदनशील

बोर्ड परीक्षा के दौारन अधिकारियों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया जा रहा है. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. बोर्ड ने 861 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील तथा 254 केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा है. परीक्षा की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसके माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए कुल 2,97,124 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सीधे प्राप्त होगी और पूरे प्रदेश में बनाए गए स्ट्रांग रूम के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में एक टीम संपूर्ण परीक्षा पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version