Loading election data...

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की 10th-12th परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, अब इस दिन जारी होगी डेट शीट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10th और 12th परीक्षा की डेट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी जानकारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड परीक्षा की डेट का ऐलान 5 से 10 फरवरी 2022 के बीच किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 6:20 PM

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा की डेट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी जानकारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड परीक्षा की डेट का ऐलान 5 से 10 फरवरी 2022 के बीच किया जा सकता है. जानकारी है कि 10वीं-12वीं की परीक्षाएं मार्च के आखिरी सप्ताह से आयोजित की जा सकती हैं.

यूपी बोर्ड ने जारी की परीक्षा केंद्रों की लिस्ट

यूपी बोर्ड ने परीक्षा आयोजित कराने को लेकर तैयारी तेज कर दी है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लिस्ट में लगभग 57 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट अपलोड कर दी गई है. इसके अलावा बचे हुए जिलों में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का सिलसिला लगातार जारी है. उम्मीद है कि जल्द ही प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. हालांकि, यूपी बोर्ड ने परीक्षा डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर चेक करें कंप्लीट लिस्ट

बोर्ड की वेबसाइट पर एटा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, गाजियाबाद, गोतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, हापुड मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, अमरोहा बिजनोर रामपुर संभल, बरेली बदायूं शाहजहांपुर पीलीभीत, लखनऊ, उन्नाव समेत 57 जिलों में परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है. बोर्ड की और से जारी पूरी लिस्ट को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जा सकते हैं, और अपने जिले के परीक्षा केंद्र की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version