UP Board 10th-12th Result 2022: 7 मई तक जांची जाएंगी बोर्ड की कॉपियां, जानें कब आएगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 7 मई तक हो जाएगा. इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. प्रदेशभर के 271 स्कूलों में 23 अप्रैल से कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 मई के आस-पास बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
UP Board 10th, 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है. सभी कॉपियों की जांच 7 मई तक हो जाएगी. इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. प्रदेशभर के 271 स्कूलों में 23 अप्रैल से कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 मई तक बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा मूल्यांकन
यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन जिन केंद्रों पर हो रहा है, वहां की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. हर मूल्यांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ लगा हुआ है. कॉपी चेक करने वाले एग्जामिनर हॉल में मोबाइल साथ नहीं ले जा सकते. उन्हें मोबाइल कंट्रोल रूम में जमा करना होता है. अलीगढ़ में मूल्यांकन केंद्रों पर 232 डिप्टी हेड एग्जामिनर के साथ 2243 एग्जामिनर की ड्यूटी लगाई गई हैं.
47 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2022 में कुल 51,92,689 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. कुल छात्रों में से केवल 47,75,749 छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में शामिल हुए थे. हाईस्कूल में 2781654 परीक्षार्थियों में से 2525007, जबकि इंटर में 24,11,035 परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित थे.
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result 2022) को लेकर इन दिनों अलग-अलग तारीखों को लेकर कई रिपोर्ट्स चल रही हैं, कहीं 15 मई तो कई 29 मई को रिजल्ट जारी किए जाने की बात कही जा रही है. बोर्ड के नतीजे कब जारी होंगे. यह तो कॉपी चेक होने के बाद ही तय होगा. फिलहाल, अफवाहों से बचने के लिए छात्र- छात्राएं यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. इसी वेबसाइट पर रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. संबंधित जानकारी के लिए समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते हैं.
Posted By: Sohit Kumar