Loading election data...

UP Board Exam 2022: नाइट विजन CCTV की निगरानी में रहेंगे बोर्ड के प्रश्न-पत्र, जानें लेटेस्ट अपडेट

UPMSP: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए अलीगढ़ में 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाओं के स्ट्रोंग रूम की निगरानी के लिए नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2022 11:40 AM

Aligarh News: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए अलीगढ़ में 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाओं के स्ट्रोंग रूम की निगरानी के लिए सामान्य सीसीटीवी कैमरों की जगह नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों के लिए निर्देश दिए गए हैं. दिन हो या रात, लाइट हो या अंधेरा बोर्ड पेपर और कॉपियां 24 घंटे नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेंगी.

153 परीक्षा केंद्रों पर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अलीगढ़ जनपद में 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 123 परीक्षा केंद्रों पर नाइट विजन कैमरे सही हैं. 30 परीक्षा केंद्रों पर नाइट विजन कैमरे खराब बताए रहे हैं, इन्हें सही किया जा रहा है. बोर्ड प्रश्नपत्रों व कापियों को स्ट्रांग रूम में सामान्य सीसीटीवी कैमरे की जगह नाइट विजन कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा. वहां पुलिस बल भी तैनात रहेगा. स्ट्रांग रूम में डबल लॉक अलमारी में कापियां व प्रश्नपत्र रखे जाएंगे.

सभी नाइट विजन सीसीटीवी कंट्रोल रूम से होंगे कनेक्ट

जिले के 153 परीक्षा केंद्रों पर लगे सभी नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे जनपद स्तर पर बने नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज के कंट्रोल रूम से ऑनलाइन कनेक्ट रहेंगे. कभी भी किसी भी परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी फुटेज देखे जा सकते हैं.

नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे की खासियत

सीसीटीवी कैमरे दो प्रकार के होते हैं एक सामान्य सीसीटीवी कैमरा, दूसरे नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे. नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे सामान्य कैमरों से इस बात में अलग होते हैं कि चाहे दिन हो या रात हो, लाइट हो या अंधेरा हो, कैमरे से वीडियो बिल्कुल साफ क्लियर नजर आती है. खूब अंधेरा होने के बावजूद भी नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा से सामने की गतिविधि को स्पष्ट देखा और रिकॉर्ड किया जा सकता है.

अप्रैल में होगी 10th-12th की बोर्ड परीक्षा

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10th-12th की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल 2022 के महीने में आयोजित होने की संभावना है. इस बीच, यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की डेटशीट का छात्रों को इंतजार है. बोर्ड द्वारा किसी भी वक्त आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट अपलोड की जा सकती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version