21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPMSP: नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए निर्देश जारी, कक्ष निरीक्षकों को सौंपी जिम्मेदारी, इन बातों का रखें ध्यान

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य में ‘नकलविहीन’ बोर्ड परीक्षाएं सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देशों की एक सूची जारी की है, जिसमें कक्ष निरीक्षकों के मोबाइल, कैलकुलेटर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल करने पर रोक शामिल है.

UPMSP UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य में ‘नकलविहीन’ बोर्ड परीक्षाएं सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देशों की एक सूची जारी की है, जिसमें कक्ष निरीक्षकों के मोबाइल, कैलकुलेटर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल करने पर रोक शामिल है. उत्तर प्रदेश सरकार ने बयान जारी कर कहा कि, परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी बाहरी कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे और जिस विषय की परीक्षा होगी, उससे जुड़े शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.

किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल करने पर पाबंदी

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के बयान के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा के दौरान पुरुष कक्ष निरीक्षक किसी छात्रा की तलाशी नहीं ले सकेंगे. इसमें कहा गया है कि जिन केंद्रों पर लड़कियां परीक्षा देंगी, वहां महिला कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएंगी. बयान के अनुसार, निहित स्वार्थ के लिए किसी भी शिक्षक या शिक्षिका को उसके अनुरोध पर किसी विशेष परीक्षा केंद्र पर तैनात नहीं किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के मोबाइल, कैलकुलेटर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल करने पर पाबंदी होगी.

योगी सरकार ने कक्ष निरीक्षकों को सौंपी जिम्मेदारी

दरअसल, सभी दिशा-निर्देश ‘नकलविहीन’ बोर्ड परीक्षाएं सुनिश्चित कराने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के मद्देनजर तैयार किए गए हैं. इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के हवाले से कहा गया है कि ,प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो निरीक्षक होंगे, जबकि 40 से अधिक परीक्षार्थियों वाले परीक्षा कक्ष में तीन निरीक्षक तैनात किए जाएंगे.

प्रश्नपत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान

बयान के अनुसार, कक्ष निरीक्षकों को प्रश्नपत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होगा. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी परीक्षार्थी किसी भी नकल सामग्री, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश न कर पाए. दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि कक्ष निरीक्षक परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा कक्ष का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाने वाली कोई पाठ्य सामग्री, पोस्टर, चार्ट या लिखित निर्देश मौजूद न हों.

बोर्ड परीक्षा 2023 में नकल करते हुए पकड़े जाने पर लगेगा NSA

दरअसल, परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शी कराने के लिए शासन और प्रशासन काफी मुस्तैद है. नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि, परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर दोषियों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की जाए. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि, बोर्ड परीक्षा 2023 में नकल करते हुए पकड़े जाने पर छात्रों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी NSA लगाया जाएगा. इसमें शामिल शिक्षक या अन्य किसी की संलिप्त पाए जाने पर कुर्की भी की जाएगी.

Also Read: UPMSP: टॉपिक्स को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटें, कम तैयारी वाले विषय को दें प्राथमिकता, जानें महत्वपूर्ण टिप्स
UP 10वीं और 12वीं की परीक्षा कब होगी 2023?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं -12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जोकि 4 मार्च तक चलेंगी. इस बार हाईस्कूल में 16 लाख 98 हजार 23 छात्र और 14 लाख 18 हजार 462 छात्राएं पंजीकृत हैं. इसके अलावा इंटरमीडिएट में 15 लाख 31 हजार 571 छात्र और 12 लाख 19 हजार 342 छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें