UP Board Exam: कड़ी सुरक्षा में रखे जाएंगे यूपी बोर्ड के प्रश्न-पत्र, गड़बड़ी करने पर होगी रासुका की कार्रवाई
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शी कराने के लिए शासन और प्रशासन काफी मुस्तैद है. उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10th और 12th की परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू होंगी. ऐसे में प्रशासन ने भी तैयारियां तेजी से शुरू कर दी हैं.
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां लगभग पूरी करा ली गई हैं. परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शी कराने के लिए शासन और प्रशासन काफी मुस्तैद है. उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू होंगी. ऐसे में प्रशासन ने भी तैयारियां तेजी से शुरू कर दी हैं.
बैठक और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारी की समीक्षा
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारी की समीक्षा भी कर रहे हैं. विजय किरन आनंद ने नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर दोषियों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की जाए.
कड़ी सुरक्षा में रखे जाएंगे यूपी बोर्ड के प्रश्नपत्र
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विजय किरन आनंद ने अपने विभागीय अधिकारियों से कहा कि, अब परीक्षा में केवल एक माह से भी कम दिन का समय शेष रह गया है. ऐसे में सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैयारी की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए. साथ ही जनपद के कंट्रोल रूम की स्थापना कर उसे जल्द से जल्द क्रियाशील किया जाए, साथ ही उसकी कनेक्टिविटी राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से कराने की प्रक्रिया भी सुनिश्चित करें. परीक्षा में मिलने वाले प्रश्न पत्रों के सुरक्षित रख रखाव के लिए स्ट्रांग रूम की व्यवस्था भी दुरुस्त करें.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने लगभग 3 घंटे अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व रखरखाव को लेकर अधिकारियों को गंभीर रहने के निर्देश दिए. साथ ही बताया कि, प्रश्न पत्र केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट की तीन स्तरीय निगरानी में रखे जाएंगे. साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सेक्टर व स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप,गोरखपुर