UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा परीक्षाओं को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है. परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर जिला समिति की ओर से प्रदेश भर से 8266 केंद्रों का प्रस्ताव भेजा गया है. बोर्ड द्वारा जिला समिति से प्राप्त केंद्रों की सूचना पर 15 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गई है.
आपत्तियों के निस्तारण के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद 24 जनवरी को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर सकता है. गौरतलब है माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जनपदीय समिति की ओर से प्रस्तावित केंद्रों की सूची सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. प्रस्तावित 8266 केंद्रों को लेकर छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य और प्रबंधक से 15 जनवरी तक आपत्ति मांगी गई है.
आपत्तिकर्ता को जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर परिषद की ईमेल आईडी पर भेजना होगा. आपत्तियों का निस्तारण परिषद की केंद्र निर्धारण समिति द्वारा किया जायेगा. आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची संभवत हैं 24 जनवरी को जारी हो जाएगी. हालांकि बोर्ड की और से इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. बोर्ड परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
इस बार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड के अनुसार, कुल 51, 74,583 छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, जिसमें कक्षा 10 के लिए 27,83,742 और कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
Also Read: UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा को लेकर आई बड़ी अपडेट, कोर्स में 30% की कटौती, जानें कब होंगे एग्जाम
इधर, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों को 16 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया था. कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी