UP Board Exam 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यूपी में 7 चरणों मे चुनाव होगा. प्रथम चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी से शुरू होकर सातवें और अंतिम चरण के लिए 7 मार्च तक होगी और 10 मार्च को मतगणना होगी. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के एक बयान के मुताबिक चुनाव के बाद बोर्ड एग्ज़ाम होंगे. ऐसे में अब कभी भी बोर्ड परीक्षा की तारीखों के ऐलान हो सकता है.
वहीं दूसरी ओर चुनाव से पहले यूपी में प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होना है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर इन परीक्षाओं पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, राज्य में फरवरी में प्री बोर्ड एग्जाम आयोजित कराए जा सकते हैं. वहीं विधानसभा चुनाव के बाद बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान होगा, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच एग्जाम डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.
इधर, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों को 16 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया था. कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
Also Read: UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा को लेकर आई बड़ी अपडेट, कोर्स में 30% की कटौती, जानें कब होंगे एग्जाम
इस बार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड के अनुसार, कुल 51, 74,583 छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, जिसमें कक्षा 10 के लिए 27,83,742 और कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. फिलहाल, परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बोर्ड की वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें.