UP Board Result: यूपी बोर्ड के पिछले साल के परिणामों को मिली मंजूरी, जानें लेटेस्ट अपडेट

UP Board Result: कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पिछली बार निरस्त कर दी गई थीं. इसके बाद परीक्षार्थियों को 9वीं और 10वीं के प्री बोर्ड के नंबरों के आधार पर बिना परीक्षा के पास कर दिया गया था. इसे कैबिनेट ने कार्योत्तर स्वीकृति दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2022 1:50 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के कारण यूपी बोर्ड (UP Board Result 2022) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पिछली बार निरस्त कर दी गई थीं. इसके बाद परीक्षार्थियों को 9वीं और 10वीं के प्री बोर्ड के नंबरों के आधार पर बिना परीक्षा के पास कर दिया गया था. इसे कैबिनेट ने कार्योत्तर स्वीकृति दे दी है. ऐसे में अब यूपी बोर्ड के पिछले साल के नतीजों को मंजूरी मिल गई है.

51 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार

इधर, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम का 51 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार है. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट मई के लास्ट में घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अधिकारी, हरीश चंद्र शर्मा के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा का परिणाम मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट के लिए तारीख और समय अभी तय नहीं किया गया है.

कहां जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Result 2022) का परिणाम देखने के लिए वेबसाइटों की सूची अभी से देख लें, ताकि रिजल्ट के समय बिना किसी देरी के अपना परिणाम चेक कर सकें… नीचे दी गई वेबसाइटों पर ही बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा

  • upresults.nic.in

  • upmsp.edu.in

  • upmspresults.up.nic.in

  • results.nic.in

कैसे डाउनलोड कर सकेंगे यूपी बोर्ड का रिजल्ट

  • स्टेप- 1: सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप- 2: होमपेज पर, ‘यूपी बोर्ड क्लास 10th या यूपी बोर्ड क्लास 12th परिणाम 2022’ का लिंक दिखाई देखा, जहां आपको क्लिक करना होगा (लिंक सक्रिय होने के बाद)

  • स्टेप- 3: अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करें.

  • स्टेप- 4: सबमिट पर क्लिक करें

  • स्टेप- 5: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर शो हो जाएगा.

  • स्टेप- 6: अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या लेपटॉप/कंप्यूटर पर सेव कर लें.

Posted By : Sohit Kumar

Next Article

Exit mobile version