Loading election data...

UPMSP: यूपी बोर्ड की 40 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा, 7 मई तक चेक होनी हैं सभी कॉपियां

यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का सिलसिला जारी है. कॉपियों के मूल्याकंन के साथ प्रायोगिक परीक्षा भी संचालित की जा रही हैं. अब तक 40 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2022 2:49 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परीक्षा यानी यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का सिलसिला लगातार जारी है. कॉपियों के मूल्यांकन के साथ प्रायोगिक परीक्षा भी संचालित की जा रही हैं. अब तक 40 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है.

40 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परीक्षा के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक, 7 मई 2022 तक मूल्यांकन कार्य किया जाना है. अब तक 40 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है. अन्य 60 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सात मई तक पूरा कर लिया जाएगा. यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक करने के लिए मूल्यांकन केंद्र पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कॉपियां चेक होती हैं

मूल्यांकन के दौरान गैर हाजिर परीक्षकों पर होगी कार्रवाई

अलीगढ़ में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान 27 अप्रैल को 778 परीक्षक और 42 हैंड परीक्षक गैर हाजिर रहे. यहां 6.80 लाख से ज्यादा कॉपियां चेक होनी है और अभी तक सिर्फ 1.71 लाख कॉपियां ही चेक हो सकी हैं. डीआईओएस कार्यालय से सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

अलीगढ़ जिले में 4 केंद्रों पर हो रहा मूल्यांकन

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के बाद कॉपियों का मूल्यांकन जारी है. अलीगढ़ जिले में 4 केंद्रों पर मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है. अलीगढ़ के नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज और अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज में कॉपियां चेक की जा रही हैं. 4 केंद्रों पर 680593 लाख यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक होनी है, जिसमें से 629930 कापियां मिल चुकी हैं.

सीसीटीवी की निगरानी में चल रहा मूल्यांकन

यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन जिन केंद्रों पर हो रहा है, वहां की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. हर मूल्यांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ लगा हुआ है. कॉपी चेक करने वाले एग्जामिनर मोबाइल साथ नहीं ले जा सकते. उन्हें मोबाइल कंट्रोल रूम में जमा करना होता है. अलीगढ़ में मूल्यांकन केंद्रों पर 232 डिप्टी हेड एग्जामिनर के साथ 2243 एग्जामिनर की ड्यूटी लगाई गई हैं.

Next Article

Exit mobile version