Bareilly: तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर दिखाई दबंगई, तो एक युवक ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, फिर हुआ कुछ ऐसा
बरेली में दो युवकों को सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले आरोपी युवकों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
Bareilly News: सोशल मीडिया (Social Media) पर तमंचे के साथ दबंगई दिखाना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं. इसके साथ ही फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर डाला फोटो
शहर के कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटा गांव निवासी सनी कुमार ने अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डाला था. इसमें आरोपी तमंचे को लहरा रहा था. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई. जिसके चलते थाना कैंट पुलिस के दारोगा दीपचंद, संजय कुमार सिपाही हीरालाल राठी और सचिन धामा को अवैध 315 बोर के तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले सुनील कुमार को आरएन टैगोर इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही शहर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के रवड़ी टोला में सोमवार रात फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. बारादरी थाना पुलिस ने आरोपी सरताज को 12 बोर के तमंचे और कारतूस के साथ मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 147,148,504, 307 और 07 सीएल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद