9534 पदों पर होने वाली UPP 2020-21 की भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख़ घोषित, पढ़ें पूरी खबर…

दारोगा भर्ती 2020-21 की ऑनलाइन परीक्षा 12 नवम्बर से 2 दिसम्बर के मध्य सम्पन्न कराई जाएंगी. इस बार की परीक्षा तीन चरणों में और तीन पालियों में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2021 9:12 AM

Lucknow News : उत्तर प्रदेश पुलिस (UPP) में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती के लिए परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गईं हैं. 9534 पदों के लिए कुल तीन चरणों में ऑनलाइन परीक्षा होगी. यह परीक्षा 13 जिलों के 92 केंद्रों पर तीन पालियों में कराई जाएंगी.

डीजी भर्ती बोर्ड डॉ. आरके विश्वकर्मा ने मीडिया को बताया है कि तीन चरणों में होने वाली परीक्षा 7 से 12 नवम्बर के मध्य प्रथम चरण में, 19 से 24 नवम्बर के बीच दूसरे चरण में तथा 27 नवम्बर से 2 दिसंबर के बीच तीसरे चरण में आयोजित की जाएगी. यह लिखित परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे, 12:30 से 02:30 बजे के मध्य एवं शाम 04:00 से 06:00 बजे तक तीन पालियों में आयोजित कराई जाएंगी. इस सम्बंध सम्पूर्ण सूचना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष व महिला), पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 9534 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जा रही है. यह भर्ती यूपीपी की सभी भर्तियों में सबसे बड़ी भर्ती बताई जा रही है. दारोगा भर्ती 2020-21 की ऑनलाइन परीक्षा 12 नवम्बर से 2 दिसम्बर के मध्य सम्पन्न कराई जाएंगी. इस बार की परीक्षा तीन चरणों में और तीन पालियों में होगी.

Also Read: पुलिस भर्ती में आयु छूट की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 8 नवंबर को सुनवाई, हलफनामे पर भी सवाल

Next Article

Exit mobile version