UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यूपीपीसीएल (UPPCL) ने 1033 कार्यकारी सहायक पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवार 27 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित आयु सीमा, पाठ्यक्रम, संस्थानवार पद, चयन प्रक्रिया की जानकारी के लिए यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
दरअसल, यही आप ग्रेजुएशन पास कर चुके हैं, तो बिजली विभाग में सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा मौका है. आप रिक्त पदों के लिए upenergy.in पर 12 सितंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से जारी है. उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि लास्ट समय का इंतजार न करें, समय रहते आवेदन कर दें, ताकि अंतिम समय में वेबसाइट स्लो होने जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े.
यूपीपीसीएल के रिक्त पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है. इसके अलावा हिंदी में न्यूनतम कंप्यूटर टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. रिक्त पदों के लिए चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और स्किल टेस्ट में उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित होगा. कार्यकारी सहायक पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार, 27 हजार 200 से 86 हजार 100 रुपए का मासिक वेतन मिलेगा.
कंप्यूटर आधारित टेस्ट में 04 भाग होंगे, जिसमें 180 ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन्स होंगे. परीक्षा कुल 180 अंक की होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के खिलाफ 0.25 की नकारात्मक अंकन (negative marking) होगी. कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए प्रश्नों की संख्या के साथ सामान्य अध्ययन से 25 प्रश्न, तार्किक ज्ञान से 45 प्रश्न और सामान्य हिंदी से 55, और सामान्य अंग्रेजी 55 प्रश्न पूछे जाएंगे.
-
सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाएं.
-
होमपेज पर आपको लॉगिन आईडी बनानी होगी और आवेदन के लिए टैब पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद upenergy.in पर यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती 2022 आवेदन फॉर्म में अपना विवरण दर्ज करें.
-
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क और दस्तावेज अपलोड करें.
-
इसके बाद आवेदन डाउनलोड करें और प्रिन्ट आउट ले लें.