UPPCL बिजली बिल जमा न करने वालों की बना रहा लिस्ट, जानें कितना बिल न चुकाने पर काट दी जाएगी बत्ती?
बिजली विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली बिल की वसूली के लिए समय-समय पर कई बार वन टाइम सेटलमेंट योजना (OTS) आदि लाने के बाद भी लोग बिजली का बिल जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. इसी के बाद से इस सूची को बनाकर समुचित कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) 10 हजार रुपए से अधिक के बिजली बिल के बकायेदारों की सूची तैयार कर रहा है. ऐसे लोगों के घरों का बिजली कनेक्शन काटने का आदेश जारी किया जा सकता है. दरअसल, महंगी हो रही बिजली और बिल वसूली के बीच में अंतर बढ़ता जा रहा है. इससे विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली बिल की वसूली के लिए समय-समय पर कई बार वन टाइम सेटलमेंट योजना (OTS) आदि लाने के बाद भी लोग बिजली का बिल जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. इसी के बाद से इस सूची को बनाकर समुचित कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. ऊर्जा मंत्रालय के नए मंत्री बनाए एके शर्मा बिजली बिल के बकाये की वसूली पर पूरा जोर दे रहे हैं.
अपने बकाये की खुद बनाएं किश्त
इस बीच एक और जानकारी है जिसे जानना बहुत जरूरी है. दरअसल, यूपी के बिजली उपभोक्ता अब मोटी रकम वाले बिजली बिल की किस्त बनाकर घर बैठे भुगतान कर सकेंगे. उपभोक्ताओं को ये सुविधा ऑनलाइन हासिल होगी. यह सुविधा अभी ट्रायल के तौर पर तीन माह के लिए है. इसे आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद है. इस संबंध में पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सभी विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को सरकुलर भेज कर उपभोक्ताओं को यह सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.