UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के 240 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके अलावा कैंप असिस्टेंट ग्रेड 3 के 49, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) के 14 पदों के लिए भी भर्ती निकाली गयी है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 240 पदों में 109 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए है जबकि 24 पद ईडब्ल्यूएस, 56 पद ओबीसी, 48 पद एससी और 3 पद एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. वहीं कैंप असिस्टेंट ग्रेड 3 के कुल 49 पदों में से 27 पद अनारक्षित, 16 पद ओबीसी, 4 पद ईडब्ल्यूएस और 2 पद एसटी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं.
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के 14 रिक्त पदों में से 9 पद अनारक्षित हैं. 3 पद ओबीसी वर्ग और 2 पद अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं.
Also Read: UP के एटा में मिला गुप्तकालीन मंदिर, पांचवीं सदी में कुमारगुप्त ने कराया था निर्माण, जानें क्या कहा ASI ने
कब शुरू होगा आवेदन- 8 अक्टूबर
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 28 अक्टूबर
फीस जमा करने की अंतिम तारीख- 28 अक्टूबर
परीक्षा- दिसंबर 2021
योग्यता- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में वाणिज्य में स्नातक की डिग्री बी.कॉम.
वेतन – 29,800 से 94300 रुपये प्रति माह
असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 1180 रुपये, एससी एसटी के लिए 86 और दिव्यांगों के लिए 12 रुपये फीस निर्धारित की गई है. परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई चालान के माध्यम से किया जा सकता है.
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. नियमों के अनुसार,आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
कैंप असिस्टेंट ग्रेड 3 के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा, 60 शब्द प्रति मिनट स्टेनोग्राफर होनी चाहिए. असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का ग्रेजुएट होना जरूरी है. उसे 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग भी आनी चाहिए. असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद पर चयनित होने पर अभ्यर्थिों को 36,800 रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा.
Posted by: Achyut Kumar