UPPSC PCS Application Form 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले हजारों उम्मीदवारों ने फॉर्म भरते समय कई गलतियां कर दी हैं. किसी ने गाइडलाइन के अनुसार फोटो अपलोड नहीं किया है तो किसी ने सिग्नेचर में गलती कर दी है. ऐसे अभ्यर्थियों की कुल संख्या 14,402 है.
आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा कि, लोक सेवा आयोग की सम्मलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2022 से संबंधित विज्ञापन संख्या ए-2/ ई-1/ 2022 दिनांक 16 मार्च 2022 को जारी किया गया था. जिसके लिए 16 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए थे. आवेदन में अभ्यर्थियों की फोटो और हस्ताक्षण त्रुटिपूर्ण पाए गाए हैं, जिनकी सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऐसे आयोग ने अभ्यर्थियों को 29 अप्रैल तक फोटो और हस्ताक्षर बिना किसी गलती के अपलोड करने का मौका दिया है. निर्धारित समय के बाद कोई अवसर नहीं दिया जाएगा.
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2022 (PSC 2022) के लिए आयोग ने कुल 250 पदों आवेदन मांगे थे. रिक्त पदों पर 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. कुल भर्तियों में एसडीएम के 39 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जबकि डिप्टी एसपी के 93, बीडीओ के 36, नायब तहसीलदार के 34, बीएसए के 13, एआरटीओ के 4, डीपीआरओ के 5, सीडीपीओ के 14 समेत अन्य पद शामिल हैं. आयोग के कैलेंडर के अनुसार 12 जून को प्रारंभिक परीक्षा होनी है.