यूपीपीएससी ने स्टाफ नर्स के 558 पदों पर जारी किया पुनर्विज्ञापन, जल्द करें आवेदन
staff nurse vacancy: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को फिर से विज्ञापन जारी कर दिया है.
Staff Nurse Vacancy: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को फिर से विज्ञापन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू
स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट 17 फरवरी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 21 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है. पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने से छूट प्रदान की गई है. इसके अलावा 20 मार्च 2017 तक अहर्ता पूरी करने वाले उन अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया गया जो पूर्व में आवेदन से वंचित रह गए थे.
क्या है पुनर्विज्ञापन का मामला
दरअसल, स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर मूल विज्ञापन 12 जनवरी 2017 को जारी किया गया था. रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. मामले में अंबुज कुमार एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य में पारित आदेश द्वारा चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी. चयन से संबंधित एक अन्य रिट याचिका राघवेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य में पारित उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आयोग ने भर्ती का पुनर्विज्ञापन जारी कर दिया है.
भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी
इधर, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने साल 2022 के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर परीक्षाओं की डेट चेक कर सकते हैं. यूपी पीएससी प्री एग्जाम की डेट के ऐलान के साथ पीसीएस मेन एग्जाम की डेट को भी आगे बड़ा दिया गया है. अब यूपीपीएससी मेन एग्जाम 23 मार्च 2022 से होगा.