UPPSC Exam Dates 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा 2022 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. ये परीक्षा 27, 28, 29 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगी. दो शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार, 27 सितंबर को पहली शिफ्ट में सामान्य हिंदी और शिफ्ट में निबंध का पेपर होगा. इसके अलावा 28 और 29 सितंबर को पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन-1 और दूसरी शिफ्ट में सामान्य अध्ययन-2 का पेपर होगा, जबकि 1 अक्टूबर को पहली शिफ्ट में एच्छिक विषय-1 और दूसरी शिफ्ट में एच्छिक विषय-2 के पेपर होंगे.
दरअसल, यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) का आयोजन 12 जून 2022 को किया गया था. इसका परिणाम 27 जुलाई को जारी किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में 5964 उम्मीदवार पास हुए थे. यूपी पीसीएस परीक्षा के जरिए कुल 384 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के लिए समय-समय पर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in चेक करते रहें, ताकि परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट मिलती रहे.