UPPSC Recruitment 2022: यूपी में 611 पदों के लिए आज से करें आवेदन, इस सरकारी विभाग में निकली भर्ती

यूपी लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग के तहत चिकित्साधिकारी (Ayurveda) के 611 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 अगस्त, 2022 से शुरू होगी. रिक्त पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2022 11:00 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपी लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग के तहत चिकित्साधिकारी (Ayurveda) के 611 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 अगस्त, 2022 से शुरू होगी. रिक्त पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

आवेदन की लास्ट डेट 5 सितबर

रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की लास्ट डेट 2 सितंबर निर्धारित की गई है. इसके अलावा आवेदन की लास्ट डेट 5 सितबर निर्धारित की गई है. आयोग के सचिव जगदीश कुमार ने रिक्त पदों के संबंध में विस्तृत विज्ञापन जारी किया है.

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

रिक्त पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए जारी की गई गाइडलाइन को गंभीरता से पढ़ लें. इसके बाद उन्हीं पदों के लिए आवेदन करें, जिसके वे योग्य हों. अन्यथा की स्थिति में आवेदन रद्द किया जा सकता है. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version